Saturday, 10 November 2018

ट्रेन के लास्ट डब्बे पे 'X' क्यों लिखा होता है - puri jankari hindi me - Hindi Padhe

नमस्कार दोस्तों, एक बार फिर से आप सब के सामने एक बहुत ही रोचक बात लेकर आया हु, आशा करता हु आप सब को उसे जानने की जरुर जिज्ञासा होगी | जैसे की आपने topic में पढ़ा होगा ही 'ट्रेन के लास्ट डब्बे में 'X' क्यों लिखा होता है'?

 train ke last dabbe me 'X' kyu likha hota hai?


हम सभी ने कभी ना कभी train की सवारी जरुर किया होगा | लाखो लोग आये दिन रेल गाड़ी की सवारी करते है, लेकिन कभी आपने train के सबसे पिछले डिब्बे पे 'X' लिखा देखा है, जरुर देखा होगा लेकिन आपने इसे अनदेखा कर दिया होगा क्युकी आपको इसकी वजह पता नही होगी या फिर आपने कभी जानने की कोशिस नहीं की होगी | कोई नहीं मैं आपको इसके बारे में बताने जा रहा हु आखिर डिब्बे पे 'X' क्यों लिखा रहता है, तो आप सब से निवेदन है पोस्ट को आखिरी तक पढ़े |

Train के आखिरी डब्बे के पीछे 'X' इसलिए लिखा रहता है की इससे train के कर्मचारी (गार्ड) को पता चल सके की train का सारा डब्बा प्लेटफार्म से जा चूका है, अगर कर्मचारी (गार्ड) को 'X' दिखाई नहीं देता है तो इसका मतलब train का पूरा डिब्बा नहीं आया है, हो सकता है ब्लैक सैक्शन में चला गया हो |


दो रेलवे स्टेशन के बिच की दुरी को ब्लैक सैक्शन कहते है | फिर गार्ड तुरंत इसकी करवाई करते है की पूरा उसका लास्ट डिब्बा कहा है | जब तक लास्ट डब्बा दिखाई नहीं देता जिसपे 'X' लिखा होता तब तक स्टेशन मास्टर लाइन clear का सिग्नल नहीं देता है | 


एक और बात दिन में गार्ड 'X' देख कर ये अनुमान लगते है की train का सारा डब्बा जा चूका है परन्तु रात के समय में 'X' देख कर नहीं 'X' के साथ लास्ट डब्बे पे एक 'Red Light' का सिग्नल भी होता है जिसे देख कर गार्ड को पता चल जाता है की train का सारा डब्बा जा चूका है | 

दिन में गार्ड दो तरीको से पता करते है की डब्बा सारा जा चूका है या नहीं एक तो 'X' देख कर दूसरा LV का बोर्ड देख कर ये भी गाड़ी के लास्ट डब्बे पे लगा होता है |LV का मतलब होता है last vehicle यानी गाड़ी का लास्ट डब्बा | अब तो आप को समझ में आ ही गया होगा की train के लास्ट डब्बे में 'X' क्यों लिखा रहता है |

आशा करता हूँ की आप सभी को ये पोस्ट पसंद आया होगा, आप सभी से निवेदन है की इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ share करें जिससे की उन्हें भी ये महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके |

          

No comments:

Post a Comment