Monday 17 August 2020

Deleted हुए फ़ोटो को वापस लाये 3 बेहतरीन टिप्स 2020

अगर आप से जाने अनजाने में अपने मोबाइल फ़ोन का फ़ोटो विडियो डिलीट हो गया है तो उसे बहुत ही आसानी से दुबारा वापस कैसे ला सकते हैं?

दोस्तों हमारे मोबाइल फ़ोन में बहुत सारे फोटो होते हैं, जो हमारी जिंदगी में बिताये गये सुनहरे पल को हम अपने फ़ोन के कैमरे से कैद करते हैं और फ्री समय में उसे देख कर पुरानी यादें ताजा करते हैं

ऐसा सब ही करते हैं ये सव्भाविक भी हैं, जिसमे हमारे परिवार, दोस्तों की यादे होती हैं फोटो के रूप में ऐसे में हमारी एक गलती के कारण अगर वो फोटो डिलीट हो जाए तो बहुत ही दुखदायक होता हैं

इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हु जितना आसानी से फ़ोन से फोटो डिलीट हो जाता हैं उतनी ही आसानी से हम अपने पुराने फोटो को फिर से recover भी कर सकते हैं

अब सवाल ये उठता हैं इसे वापस कैसे लाये?  इसके बारे में जानने के लिए आपको ध्यान से इस पोस्ट को पूरा पढना हैं, मैं आपको इसमें step by step बताने वाला हु की आप बहुत ही आसानी से अपने पुराने फ़ोटो और विडियो को वापस कैसे ला सकते हैं

डिलीट फोटो वापस लेन के 3 बेहतरीन टिप्स:


1. Restore Image App         


सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के गूगल प्ले स्टोर में जाना हैं वहाँ restore image app को सर्च करना हैं और उसे डाउनलोड कर लेना हैं, इसके बाद इसे इनस्टॉल कर लेना हैं

इनस्टॉल करने के बाद इस App को ओपन करना हैं, जब App ओपन हो जाए फिर Search the image you want to restore पर क्लिक करना हैं।  क्लिक करते ही recovery होना शुरू हो जायेगा और साथ ही deleted फ़ोटो आपको दिखने लगेगा! 

अब आपको क्या करना हैं,  जिस deleted फोटो को वापस लाना हैं उसे सेलेक्ट कर ले और restore image पर क्लिक कर दें कुछ ही मिनटों में आपकी deleted फ़ोटो वापस दिखने लगेगा!


2. DiskDigger Photo recovery    

        


DiskDigger photo recovery से फ़ोटो वापस कैसे लेते हैं नीचे बताया गया है ध्यान से पढ़े

अपने google play store में जाये DiskDigger photo recovery app को इनस्टॉल करें,  जब ये इनस्टॉल हो जाये फिर इसको open कर दीजिये जैसे ही यह open होगा आपको एक ऑप्शन show करेंगा जहाँ पे लिखा होगा start basic photo scan इसपे क्लिक करें

अब ये scan करना शुरू हो जायेगा इसे scan करने में कुछ समय लग सकता हैं, जैसे ही scan पूरा हो जायेगा इसमें जितने भी फ़ोटो recover हुआ होगा उसकी एक लिस्ट दिखने लगेगा अब आपको जिस भी फ़ोटो को वापस लाना हैं उसे सेलेक्ट करें और recover ऑप्शन पे क्लिक कर दे
recover करने के लिए ये app आपको ऑप्शन भी देता हैं की आपको अपने फोटो को किस्मे सेव करना हैं अगर आप SD कार्ड में सेव करना चाहते हैं Custom Location को सेलेक्ट कर दे

इस तरह आपका deleted फोटो आपके SD कार्ड में सेव हो चुके होंगे आप इसे चेक कर सकते हैं!


3. Dumpster recycle       

    


ये एक बहुत ही फेमस app हैं जिससे आप सभी तरह के File, Text, Image, Audio, Video को दुबारा से वापस recover कर सकते हैं।  इस app को 10 मिलियन लोगो ने डाउनलोड किया हुआ हैं

इस app को भी आप Google Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं
 
फिर इस App को open करें जब app open हो जाये तो उसके right side के कार्नर पे रिफ्रेश बटन को क्लिक करें 

जैसे ही आप इसे refresh करेंगे तो आपको deleted file का एक लिस्ट दिखेगा 


जिस file को आप recover करना चाहते हैं उसको प्रेस करें इससे एक popup मेनू खुल जायेगा 

अब आपको preview और restore का ऑप्शन दिखाई देगा आप चाहे तो file को preview कर सकते हैं या फिर restore बटन पे क्लिक करें 

restore बटन पे आप जैसे ही क्लिक करते हैं आपका file successful recover हो जाएगा

 अब आप अच्छे तरीके से जान गये हैं की कैसे अपने पुराने file, फ़ोटो, विडियो को वापस ला सकते हैं! अगर आप से कभी भी जाने अनजाने में कोई फ़ोटो डिलीट हो जाते तो परेशान होने की जरुरत नहीं है, आप इन तीनों तरीकों में से किसी को भी इस्तेमाल करके अपने फ़ोटो को वापस पा सकते हैं!


आशा करता हूँ दोस्तों आपको ये जानकारी काम की होगी ऐसे ही रोचक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहे! किसी भी समस्या के लिए आप हम से कमेंट करके पूछ सकते हैं!


अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों तक पहुचने के लिए हमें सोशल मीडिया पर share भी कर सकते हैं! धन्यवाद                           


  

5 comments: