अगर आप से जाने अनजाने में अपने मोबाइल फ़ोन का फ़ोटो विडियो डिलीट हो गया है तो उसे बहुत ही आसानी से दुबारा वापस कैसे ला सकते हैं?
दोस्तों हमारे मोबाइल फ़ोन में बहुत सारे फोटो होते हैं, जो हमारी जिंदगी में बिताये गये सुनहरे पल को हम अपने फ़ोन के कैमरे से कैद करते हैं और फ्री समय में उसे देख कर पुरानी यादें ताजा करते हैं।
ऐसा सब ही करते हैं ये सव्भाविक भी हैं, जिसमे हमारे परिवार, दोस्तों की यादे होती हैं फोटो के रूप में ऐसे में हमारी एक गलती के कारण अगर वो फोटो डिलीट हो जाए तो बहुत ही दुखदायक होता हैं।
सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के गूगल प्ले स्टोर में जाना हैं वहाँ restore image app को सर्च करना हैं और उसे डाउनलोड कर लेना हैं, इसके बाद इसे इनस्टॉल कर लेना हैं।
DiskDigger photo recovery से फ़ोटो वापस कैसे लेते हैं नीचे बताया गया है ध्यान से पढ़े।
ये एक बहुत ही फेमस app हैं जिससे आप सभी तरह के File, Text, Image, Audio, Video को दुबारा से वापस recover कर सकते हैं। इस app को 10 मिलियन लोगो ने डाउनलोड किया हुआ हैं।
जैसे ही आप इसे refresh करेंगे तो आपको deleted file का एक लिस्ट दिखेगा
जिस file को आप recover करना चाहते हैं उसको प्रेस करें इससे एक popup मेनू खुल जायेगा
अब आपको preview और restore का ऑप्शन दिखाई देगा आप चाहे तो file को preview कर सकते हैं या फिर restore बटन पे क्लिक करें
restore बटन पे आप जैसे ही क्लिक करते हैं आपका file successful recover हो जाएगा।
अब आप अच्छे तरीके से जान गये हैं की कैसे अपने पुराने file, फ़ोटो, विडियो को वापस ला सकते हैं! अगर आप से कभी भी जाने अनजाने में कोई फ़ोटो डिलीट हो जाते तो परेशान होने की जरुरत नहीं है, आप इन तीनों तरीकों में से किसी को भी इस्तेमाल करके अपने फ़ोटो को वापस पा सकते हैं!
आशा करता हूँ दोस्तों आपको ये जानकारी काम की होगी ऐसे ही रोचक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहे! किसी भी समस्या के लिए आप हम से कमेंट करके पूछ सकते हैं!
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों तक पहुचने के लिए हमें सोशल मीडिया पर share भी कर सकते हैं! धन्यवाद
Good
ReplyDeleteText msg kaise recover honge isme option hi nahi hai
ReplyDelete9649020613
ReplyDeletedungararamanaika@gmail.com
ReplyDelete7737052373
ReplyDelete