Wednesday 25 July 2018

Wesite ki Ranking sudharne ke Upay | Hindi me Padhe

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको अपनी वेबसाइट की रैंकिंग गूगल के सर्च इंजन में फर्स्ट पे कैसे लाये के बारे में बताया गया है तो पोस्ट को पूरा पढ़े हम आपको वो सारी जानकारी बतायेंगे जिससे आप अपनी वेबसाइट की रैंकिंग गूगल के फर्स्ट पेज पे ला सकते है |

क्या आपकी वेबसाइट गूगल के first page पे आने में परेशानी हो रही है? ये एक ऐसा सवाल है जो हर new website owner को face करना परता है | अगर आप SEO यानि search engine optimization का बेसिक जानकारी भी रखते है तो गूगल पे वेबसाइट को first page पे लाना कोई मुश्किल काम नहीं है |

अक्सर देखा जाता है की website पे अच्छे content होने के बावजूद वो गूगल के first page पे नहीं आ पाते है, अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है, बस इस पोस्ट में जो टिप्स बताये गये है SEO से related उसे आप follow करे |

Low Competition keyword का इस्तेमाल करे:


जब भी आप किसी website के लिए काम करते है तो सबसे पहले उसके लिए कीवर्ड का research करना बहुत ही जरुरी होता है | किसी भी वेबसाइट का नक़ल ना करे हमेशा अपना कुछ अलग कीवर्ड select करें |

अगर आप किसी website का नक़ल करते है तो आपको बहुत परेशानियों का सामना करना पर सकता है | इससे आपकी website की traffic बढ़ना बंद हो जायेगा अतः नक़ल से बचे और सबसे पहले keyword research पे धयान दे |

मैं आपको low competition keyword का इस्तेमाल करने के लिए इसलिए बोल रहा हूँ क्युकी अगर आपने high competition keyword चुना तो उस keyword से ranking लाना मुश्किल हो जाता है, और बहुत समय भी लग जाता है| इसलिए हमेशा अच्छे volume के low competition keyword को ही select करें | 

गूगल पे ऐसे बहुत सारे free वाले tools है जिससे आप keyword research कर सकते है, लेकिन मैं आपको Google Keyword Planner use करने की सलाह दूंगा क्युकी मैं खुद इस tools का उपयोग करता हु ये बहुत ही आसान है|

Long-Tail Keyword | लम्बा कीवर्ड 


Website के लिए short-tail कीवर्ड की अपेक्षा long-tail keyword हमेशा महत्वपूर्ण होता है, इससे website की ranking सुधारने में काफी प्रभाव परता है |

आप सोच रहे होंगे long keyword क्या होता है? ऐसा keyword जो कम से कम तीन शब्दों से मिलकर बना हो उसे long keyword कहते है | इससे आप अपने audience को target कर सकते है |

Unique and good Content


अगर आप चाहते है की Google जल्दी से जल्दी आपकी वेबसाइट की ranking improve करे तो हमेशा unique और good content ही लिखे | क्युकी Google सिर्फ ओरिजिनल और unique content को ही पसंद करता है, तो हमेशा इस बात का ध्यान रखे |

एक बात का और धयान रखे की website के लिए जो आपने keyword research किये हुए है content भी उसी से related होने चाहिए, अगर keyword कुछ और है और content कुछ और आपने डाला है तो इसका कोई फायदा नहीं होगा | जो भी आप content डाल रहे है वो keyword से related डाले और पुरा details के साथ डाले जिससे users को समझने में आसानी हो |

Responsive Design बनाये 


अच्छा ranking लाने के लिए website को responsive करे | Responsive का मतलब होता है अगर कोई users आपकी website को मोबाइल, कंप्यूटर, नोटपैड या फिर किसी भी devise को खोले तो उसे वो सब चीजे दिखे जो आपने website में डाल रखा है | जैसे website की images, video, content सब एक सही तरीके से खुले जिसे देखने और पढने में कोई परेशानी ना आये |

Google Analytics का इस्तेमाल करें 


Google analytics का इस्तेमाल करने से आपकी website को बहुत फायदा मिलता है, इससे ये पता चलता है की कोई भी users आपकी साईट पे कितने समय तक व्यतीत करता है, और कौन कौन सी पोस्ट पे वो ज्यादा समय देता है| इससे पोस्ट की popularity का भी पता चल जाता है | इससे visitor के location का भी पता चलता है |

Page की loading time ठीक करें 


सबसे जरुरी बात आजकल के भाग दौर के समय में किसी के पास इतना time नहीं है की वो आपकी website का खुलने का इन्तेजार करें | वो कहते है ना first impression is the last impression कहने का तात्पर्य है अपने website की loading time को समय समय पे चेक करते रहना चाहिए अगर कुछ गड़बड़ हो तो उसे ठीक करें नहीं तो ऐसा ना हो visitor आपकी वेबसाइट पे आये लेट पेज के खुलने से जल्द ही छोर कर चले जाए |

Social Link Add करें 


अपनी वेबसाइट में social media का link add करें जैसे की Facebook, Twitter, LinkedIn, Google plus और इन सारे pages पे रोज पोस्ट share किया करे इससे website को search engine में rank करने में मदत मिलेगी.   

Quality Backlinks बनाये


किसी भी website को google में ranking दिलाने के लिए backlink बहुत काम की चीज है | जिसकी website पे  जितना ज्यादा backlink होगा उसकी website जल्दी से ranking improve करती है| 

इसलिए जितना हो सके website के लिए quality backlink बनाये | quality backlink बनाने के लिए आप directory submission, social bookmarking, blog commenting, guest post etc. टिप्स आजमा सकते है इन टिप्स को follow करने से high quality backlinks बनाये जा सकते है | 

आप सब का बहुत धन्यवाद जो आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा, इस से सम्बंधित कोई सवाल हो तो हमे comment box में जाकर पूछ सकते है | अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो इसे share करना ना भूले |             




 
 
     

1 comment: