Tuesday 24 April 2018

LED क्या होता है और ये कैसे काम करता है?


नमस्कार दोस्तों आज हम LED के बारे में बात करेंगे. LED क्या होता है और ये काम कैसे करता है? हो सकता हो आप में से किसी को ये पता होगा तो ये अच्छी बात है लेकिन जिसको नहीं पता है वो चिंता ना करें क्युकी आज हम आपको LED के बारे में पूरी जानकारी देंगे! आज LED इतना popular हो चूका है की आप इसे हर जगह देख सकते है Dukan, Office हो या घर ये हर जगह आपको देखने को मिल जाती है इसकी एक खास वजह ये है की ये देखने में बहुत छोटे होते है इनकी light दुसरे bulb से अधिक होती है, और ये बिजली भी कम खाते है.




LED इसका पूरा मतलब (Light Emitting Diode) होता है लेकिन आमतौर पे हम इसे LED के नाम से जानते है. यह एक semiconductor  device है इसी के कारण Electric Current पास होता जिससे प्रकाश उत्पन्न होता है.

LED का खोज British Scientist HJ Round ने 1907 में किया था. कुछ समय बाद 1962 में America ने इसे Electric device के रूप में विकशित कर एक न्या चमत्कार कर दिया.

LED को बनाने में जो Materiel का इस्तेमाल किया जाता है वो aluminum gallium arsenide होता है. Starting में LED बल्ब में से बहुत धीमी रौशनी निकलती थी जिसे सिर्फ Indicator Lamp के रूप में इस्तेमाल किया जाता था. बाद में Scientist Nick Holonyak ने LED की रोशिनी में बदलाव किया और इस तरह LED विकशित होती रही |

आज के समय में LED सफ़ेद रौशनी देती है जो की पहले के मुकाबले काफी ज्यादा है. आज हम इसका उपयोग घर, ऑफिस, स्कूल हर जगह इस्तेमाल किया जाता है और इसमें बिजली का भी उपयोग कम होता है |

LED बल्बके फायदे:-


  • ये लम्बे समय तक चलता है|

  • ज्यादा रौशनी देने के साथ इसमें बिजली का भी उपयोग कम होता है|

  • इसके उपयोग से कोई भी हानिकारक परिणाम नहीं है|

  • LED बल्ब में Light को कम या ज्यादा कर सकते है|

  • सबसे बड़ी बात ये कम Voltage में बेहतर कम करते है|

  • इनकी Size बहुत ही छोटी होती है और ये Lightweight होता है|

  • इनका जीवनकाल बहुत ही लम्बा होता है तक़रीबन 15 से 20 शाल|


LED Technology क्या है?

LED एक semiconductor device होता है जो इलेक्ट्रिक current को पास करके प्रकाश उत्पन करता है| 
LED T.V का colour दुसरे  दुसरे T.V के display के colour से ज्यादा साफ़ होता है, इसीलिये इसकी कीमत दुसरे T.V से ज्यादा होता है|

LED T.V का वजन LCD T.V से काफी हल्का भी होता है और इसका इस्तेमाल करना काफी comfortable होता है|

आजकल तरह तरह के Technology इस्तेमाल किये जा रहे है LED में आप हर तरह की video देख सकते है, ये हर तरह का video support करता है|








No comments:

Post a Comment