Wednesday 23 May 2018

Youtube Video को 30 seceond में इन आसन तरीको से PC या Smart Phone में download कर सकते है|

नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपको Youtube से video महज ही कुछ सेकंड में download करने का सबसे आसान तरीके के बारे में बताऊंगा | आज हर कोई चाहता है Mobile का डाटा खत्म होने के बाद भी video देखने को मिले | कभी कभी ऐसा होता है ख़राब नेटवर्क होने के कारण हम ऑनलाइन video नहीं देख पाते | तो क्यों ना हम video को पहले से download करके रख ले | अगर हम Youtube video डाउनलोड Google पे search करते है तो सैकड़ों आप्शन आते है, लेकिन जब डाउनलोड करते है तो काफी समय बर्बाद होता है, कभी कभी तो video डाउनलोड भी नहीं होता है | इन्ही सब परेशानी से बचने के लिए मैं आपको ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे की आप अपनी मन पसंद video को डाउनलोड भी कर सकते है, और आपका समय भी बर्बाद ना हो | निचे step by step बताया गया है आप इसे follow कर सकते है |

सबसे पहले आप Google में youtube लिख कर search करे, जब youtube पेज खुल जाये तो search बॉक्स में आपको जो भी video डाउनलोड करना है उसका नाम type करे जैसे की कुछ इस तरह |
मैं आपको समझाने के लिए नमूने दिखा देता हूँ|






अब दोस्तों ध्यान से देखना जैसा की मैंने लिखा है buzz song dance उससे related जो video खुली है उसके url को देखना है, वहां https://youtube.com/watch?v=dUaCEs3HfdI ऐसा url show हो रहा है | आप चाहे तो अपने मनपसंद की video को भी search कर सकते है, ये मैंने समझाने के लिए बताया है|
अब आपको क्या करना है जो url है https:// के बाद www. को edit करके वहां सिर्फ ss type करना हैं, और उसके बाद enter मार देना हैं |

Enter मरते ही कुछ इस type का पेज खुलेगा आपके सामने, अब आपको जहाँ डाउनलोड लिखा हुआ दिख रहा हैं, वहा click करना हैं video आपकी डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा | आप चाहे तो vidoe की clarity ठीक कर सकते है अपने अनुसार इसके लिए आपको download के साइड में जो arrow का निशान दिखाई दे रहा हैं उसमे जा कर select कर सकते हैं | 

इस तरह आप बहुत ही कम समय में अपने मन पसंद video को डाउनलोड कर सकते है, बिना किसी सॉफ्टवेर के इस्तेमाल किये हुये | एक बात और youtube से आप वही video डाउनलोड कर सकते है जो की youtube पे उपलब्ध हो, आप चाहे तो song, movie, episode कुछ भी डाउनलोड कर सकते है, तो देर किस बात की आप भी इस तरीके को आजमाये और deta खत्म होने के बाद भी video का लुफ्त उठाये |

आशा करता हूँ की आपको मेरा ये पोस्ट अच्छा लगा होगा, अगर पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ भी इसे share करें | कोई परेशानी आये तो comment कर के पूछ सकते हैं |

No comments:

Post a Comment