Tuesday 24 April 2018

LED क्या होता है और ये कैसे काम करता है?


नमस्कार दोस्तों आज हम LED के बारे में बात करेंगे. LED क्या होता है और ये काम कैसे करता है? हो सकता हो आप में से किसी को ये पता होगा तो ये अच्छी बात है लेकिन जिसको नहीं पता है वो चिंता ना करें क्युकी आज हम आपको LED के बारे में पूरी जानकारी देंगे! आज LED इतना popular हो चूका है की आप इसे हर जगह देख सकते है Dukan, Office हो या घर ये हर जगह आपको देखने को मिल जाती है इसकी एक खास वजह ये है की ये देखने में बहुत छोटे होते है इनकी light दुसरे bulb से अधिक होती है, और ये बिजली भी कम खाते है.




LED इसका पूरा मतलब (Light Emitting Diode) होता है लेकिन आमतौर पे हम इसे LED के नाम से जानते है. यह एक semiconductor  device है इसी के कारण Electric Current पास होता जिससे प्रकाश उत्पन्न होता है.

LED का खोज British Scientist HJ Round ने 1907 में किया था. कुछ समय बाद 1962 में America ने इसे Electric device के रूप में विकशित कर एक न्या चमत्कार कर दिया.

LED को बनाने में जो Materiel का इस्तेमाल किया जाता है वो aluminum gallium arsenide होता है. Starting में LED बल्ब में से बहुत धीमी रौशनी निकलती थी जिसे सिर्फ Indicator Lamp के रूप में इस्तेमाल किया जाता था. बाद में Scientist Nick Holonyak ने LED की रोशिनी में बदलाव किया और इस तरह LED विकशित होती रही |

आज के समय में LED सफ़ेद रौशनी देती है जो की पहले के मुकाबले काफी ज्यादा है. आज हम इसका उपयोग घर, ऑफिस, स्कूल हर जगह इस्तेमाल किया जाता है और इसमें बिजली का भी उपयोग कम होता है |

LED बल्बके फायदे:-


  • ये लम्बे समय तक चलता है|

  • ज्यादा रौशनी देने के साथ इसमें बिजली का भी उपयोग कम होता है|

  • इसके उपयोग से कोई भी हानिकारक परिणाम नहीं है|

  • LED बल्ब में Light को कम या ज्यादा कर सकते है|

  • सबसे बड़ी बात ये कम Voltage में बेहतर कम करते है|

  • इनकी Size बहुत ही छोटी होती है और ये Lightweight होता है|

  • इनका जीवनकाल बहुत ही लम्बा होता है तक़रीबन 15 से 20 शाल|


LED Technology क्या है?

LED एक semiconductor device होता है जो इलेक्ट्रिक current को पास करके प्रकाश उत्पन करता है| 
LED T.V का colour दुसरे  दुसरे T.V के display के colour से ज्यादा साफ़ होता है, इसीलिये इसकी कीमत दुसरे T.V से ज्यादा होता है|

LED T.V का वजन LCD T.V से काफी हल्का भी होता है और इसका इस्तेमाल करना काफी comfortable होता है|

आजकल तरह तरह के Technology इस्तेमाल किये जा रहे है LED में आप हर तरह की video देख सकते है, ये हर तरह का video support करता है|








Friday 20 April 2018

Product ki sales kaise badhaye | Ek accha Salesman kaise bane



आज हम आपको एक अच्छे sales man बनने के बारे में बतायेंगे। हर किसी के लिए एक अच्छा Salesman  बनना आसान नहीं है। Salesman  वे हैं जो अपने ज्यादा से ज्यादा  Product को बेच सकते हैं। बेचना एक कला है, इस कला में  महारत हासिल करना पहले की तुलना में अधिक चुनौतीपूर्ण हो गया है। कुछ लोग सोचते हैं कि विक्रेता को झूठ बोलना है पर ये सच नहीं है; एक सकारात्मक विक्रेता विकसित करना एक सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना आवश्यक है। सफल Salesman  का पहला नियम होता है  ग्राहक, दूसरा कमीशन। गिने चुने  सेल्समैन अधिक से अधिक नए ग्राहकों को बनाने और उन्हें स्वयं को  बनाने में लगे हुए हैं।

हमेशा साफ़ और अच्छे कपड़े पहने


साफ़ कपड़े पहनने से व्यक्ति अच्छा दिखता है. ये जरुरी नहीं की कपड़े नए ही हो कहने का मतलब है जो भी पहनो साफ़ पहनो इससे आपके खुद की Personality निखर के आती है, जिस से दुसरे आपसे आकर्षित होते है.

आपको अपने Product के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए


सबसे पहले आप जो भी Product बेचना चाहते हो उसके बारे में आपको अच्छे तरीके से जानकारी होनी चाहिए. कोई भी व्यक्ति जब सामान खरीदने जाता है तो उसको उस सामान के बारे में थोरी जानकारी पता होती है. इसलिए आपको अपने Product के बारे में सब कुछ पता होना चाहिए जिससे की आप अपने Customer को सबकुछ बता सके.

आपको Market में दुसरे Product के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए.


यदि आपको अपना Product बेचना है तो अन्य Product के बारे में भी जानकारी रखना परेगा. लोग हमेशा आपके Product की तुलना किसी दुसरे Product से करेंगे, वो उस Product के बारे में बहुत अच्छी बाते करेंगे तो आपको पहले से तैयार रहना होगा यही कारण है की आपके Competitor के Product के बारे में जानकारी रखना बहुत ही आवशयक है, उसके साथ साथ अपने भी Product के बारे में भी पता होना जरुरी है.

अपने Product के बारे में Important चीजो की लिस्ट बनाये


"Unique Selling Proposition" इसका मतलब ये होता है कुछ Important चीजे जो आपके Product में है किसी दुसरे के Product में नहीं है, इसके लिए आप एक List तैयार कर सकते है जो अलग बाते आपके Product में है और इसको जब भी किसी Customer को आप अपना Product बेच रहे हो तो अपने Speech में इसे शामिल कर सकते है, इससे Customer आपके Product को खरीदने में रूचि दिखायेगा.

पहले पूछो फिर बेचो


हमेशा पहले Customer से पूछे की वो क्या खोज रहे है वास्तव में वो क्या चाहते है, उनकी जरुरत क्या है उन्हें कैसे फायदा होता है, वे इनका उपयोग कैसे करते है, ये सारी चीजे जानने के बाद फिर उन्हें अपना Product दिखाए उसके बारे में बताये की इसमें विशेस बात क्या है दुसरे Product की अपेक्षा.

Customer का Budget जानने का प्रयास करें


सबसे पहले Customer से पूछे की उनका Budget क्या है. वो कौन  सा Product देख रहे है? Fixed Rate या फिर Price में ऊपर निचे होगा तो चल सकता है, ये सारी बाते जानने के बाद उन्हें एक ही श्रेणी का Product दिखाए. इससे ये फायदा होगा की आपना Time भी नष्ट नहीं होगा और Product बिकने के Chance भी रहेंगे.

Product Sell होने के बाद क्या Support देते है


Customer कही से भी सामान खरीद सकता है लेकिन ज्यादातर Customer वही से सामान खरीदना पसंद करते है जहा से उनको आश्वासन Support दिया जाता है. अगर उन्हें Product समझ में नहीं आ रहा हो तो आप उन्हें ख़ुशी से बताये उन्हें समझाए की वो क्या उम्मीद कर सकते है और नहीं.

एक Dost की तरह उनसे बात करे


Customer से हमेशा एक दोस्त की तरह बात करे उन्हें अपने ऊपर पूरा यकीं दिला दे की आप उनका नुकसान नहीं करेंगे, उन्हें अच्छा Product देंगे, उनका पूरा विस्वास जितने की कोशिस करे जब जाके Customer आपके Product के बारे में दिल्चस्बी लेगा और आपका फायदा होगा.

हमेशा Smile के साथ बात करें


जहा तक संभव हो सके Customer से मुस्कुरा के बात करे और उनकी तरफ देखा करे, आपके बात करने का लहजा विनम्रता पूर्वक होना चाहिए जिससे Customer भी आपसे बात करने में रूचि दिखायेगा.


Please page ko like kare share kare.




 

      

Friday 13 April 2018

फौजी बनना कोई मजाक नहीं है ।


गाँव का कोई लड़का जब सेना का जवान बनने का सपना देखता है, तो उसकी सुबह रोज़ 4 बजे होती है ।
उठते ही वह गांव की पगडंडियों पर दौड़
लगाता है, उम्र यही कोई 16-17 साल की होती है ।
चेहरे पर मासूमियत होती है, और कंधे पर होती है घर की ज़िम्मेदारी ।
मध्यम वर्ग का वह लड़का, जो सेना में जाने की तैयारी में दिन-रात एक कर देता है, उसके इस एक सपने से घर में बैठी जवान बहन, बूढ़ी मां और समय के साथ कमज़ोर होते पिता की ढ़ेरों
उम्मीदें ही नहीं जुड़ी होती हैं, बल्कि
जुड़ा होता है एक सच्चे हिन्दुस्तानी
होने का फ़र्ज़ ।



फ़ौजी बनना कोई मज़ाक नहीं है ।
फौज़ी इस देश की शान है, मान है, और
हमारा अभिमान है । देश सेवा के लिए
फौजी हमेशा तत्पर रहते हैं ।
इन्हें न प्रांत से मतलब है और न ही धर्म से, इन्हें तो मतलब है, बस अपने देश से ।
ऐसे इल्जाम मत लगाओ इन पर, ये सर कटा सकते हैं मगर माँ भारती के दामन पर कोई दाग नहीं लगने देंगे ।
नमन है सभी सैनिकों को ।।



कैसे विकास हो उस देश का ..?


जहां डेढ लाख सैलरी हर महीना पाने वाले सांसदो की सैलरी Income Tax Free ......   और

24 घंटे मौत की छांव मे रहने वाले सिपाही को बीस हजार सैलरी पर भी Income Tax   देना पडता है...!



सांसदो को परिवार के साथ रहते हुए भी हर साल पचास हजार Phone Call Free ....

घर सें हजारों km दूर बैठे सैनिक को एक Call भी Free नहीं ..?

एक सांसद को फर्नीचर के लिए 75000 हजार रु

बार्डर पर सैनिक को ड्यूटी के दौरान बारिस से बचने के लिए टूटी हुई छप्पर ...

सांसद को हर साल 34 हवाई टिकट मुफ्त ..!


सैनिक ड्यूटी जाते हुए भी अपने पैसे से टिकट लेता है ....!


सांसद को वाहन के लिए 400000/-  का interest Free लोन

एक सैनिक को घर के लिए लोन भी 12.55% दर से मिलता है ....

और ये सब वहां हो रहा है जहां पूरा देश इस सैनिक की वजह सें अपने परिवार के साथ चैन सें सोता है ..!


एक बेटी ने

अपनी मां से पूछा :-


मां रेडियो पे सुना ईंडिया जीत गई ..!

जो खेल रहे थे उन्हे एक करोड़

रुपिया मिला ..!


मां बोली : –  हाँ बेटी ..!
सरकार कहती है वो देश के लिए खेल रहे थे इसलिए ..!

बेटी आसमान में हैलीकॉप्टर से लटकते जवान को देख के बोली :- 

         मां क्या इन्हे भी मिलेगा एक करोड़ ..?


मां बोली ना बेटी ना ..?


से खेलने वाले को ईनाम मिलता है . हमारे यहां बल्ले.!


जान से खेलने वाले को नही ..!!

अगर आपको इसकी कोई भी बात आपके दिल को छूती है तो इसे औरो को share करें!  

Sunday 8 April 2018

लक्ष्मी कॉइन क्या है? (Bitcoin VS Laxmicoin)

लक्ष्मी कॉइन एक  डिजिटल क्रिप्टो करेंसी है जिसका मार्केट आज हर दिन बढ़ता ही जा रहा है , लक्ष्मी कॉइन ३० million Coin supply होने की आशंका लगाया जा रहा है ये Coin भी बिलकुल BitCoin जैसी Block Chain Technology इस्तेमाल करेगी. जितना ज्यादा इसका price बढ़ रहा है उतना ही इसका Digital Currency Investment भी बढ़ रहा है. भारतीय लोगो की इसमें दिल्चस्बी देखते हुए RBI [Reserve Bank of India] ने अपना खुद का एक Crypto Currency बनाने वाला है जिसका नाम Laxmi Coin रखा जायेगा तो आइये इसी के बारे में हम पूरा विस्तार से जानते है की आखिर laxmi Coin क्या है?, Laxmi coin को हम buy और sell कैसे कर सकते है ? आप भी Digital Currency के बारे में Interest रखते है या फिर इसमें Invest करना चाहते है तो आप ठीक जगह पे है. 

What is Laxmi Coin?


Laxmi Coin एक Indian Cryptocurrency है जिसे हम Virtual Currency के नाम से भी जानते है , जिसे भारत सरकार के द्वारा Launch किया जाने वाला है. इसे Online ख़रीदा और बेचा जा सकता है बिलकुल Bitcoin की तरह इसका भी कोई Physical वजूद नहीं होता. किन्ही कारणों की वजह से इसकी Launching Postpone हो गई थी, Laxmi coin के Founder RBI के approval के बाद जल्द ही इसे Launch करने की तैयारी में है. अगर RBI का Approval मिल गया तो India में ये पहला Legally Digital Currency Tranding की शुरुआत होगी.

आज पूरी दुनिया में तक़रीबन 70 तरह की Virtual Currencies है और सरे Globally चल भी रहे है लेकिन इन सब में से Bitcoin सबसे आगे है उम्मीद किया जा रहा है की Laxmi coin भी पूरी दुनिया में चलेगी Bitcoin के जैसा, और इसकी सबसे अच्छी बात है government or Bank Controle होगा जिसकी वजह से ये Bitcoin की तरह price में hike नहीं होगा.

Laxmi Coin को Buy & Sell कैसे करे?




Laxmi Coin को भी आप छु या देख नहीं सकते है बिलकुल Bitcoin के जैसा. इसको केवल Online Digital Currency wallet की मदत से खरीद या बेच सकते है इसे दुनिया के किसी Aurhorized Currency में Convert कर सकते है या अपने खुद के Bank Account में Transfer कर सकते है.
अंतिम में मैं यही कहना चाहूँगा Laxmi Coin को अभी इस्तेमाल करने की मजूरी Indian Government ने नहीं दिया है जैसे ही RBI के द्वारा Approval मिल जाता है आप इसे Online Crypto Currency Wallet से Buy and Sell कर सकते हो.