Thursday 22 November 2018

Whatsapp चलाने के अनोखे टिप्स - पुरी जानकारी - Hindi Padhe

नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपको Whatsapp के बारे में ऐसा अनोखा Tips बताने जा रहा हूँ जो शायद ही किसी को पता होगा, आशा करता हु ये पोस्ट आप सभी के लिए बहुत उपयोगी होगा तो पोस्ट को लास्ट तक पढ़े और अपनी जानकारी बढाए | 




आप सभी जानते है Whatsapp एक ऐसा Apps है जो दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंदीदा और लोकप्रिय मेसेज एप्लीकेशन है | इस दुनिया में किसी भी चीज का अविष्कार हुआ है, तो उसके इफ़ेक्ट और साइड इफ़ेक्ट भी होते है | ठीक इसी प्रकार इसके भी साइड इफ़ेक्ट है, इन सब बातो को जानने के बावजूद हम इसका इस्तेमाल करते है| कभी कभी तो कुछ ऐसी दिक्कते आने लगती है की आप परेशान हो जाते हो | इसीलिए मैं आपको यहाँ कुछ टिप्स बताने वाला हु जिससे आप Whatsapp आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो, और इसके साइड इफ़ेक्ट से भी बच सकते हो जो बहुत कम लोगो को मालूम होगा |

  • Last सीन छुपाने का तरीका 


अक्सर आप Whatsapp पे आये मेसेज को offline ही पढ़ लेते है क्युकी आप नहीं चाहते की उस व्यक्ति को पता चले की की आपने मेसेज पढ़ लिया है | अगर आप ऑनलाइन मेसेज पढ़ते है तो जाहिर सी बात है वहां 'blue tick' शो करेगा और उस व्यक्ति को पता चल जायेगा की मेसेज पढ़ लिया गया है | इन सब से बचने के लिए एक तरीका है जो आप इस्तेमाल कर सकते हो Google Play Store से आप 'hide status' नाम की एप्लीकेशन अपने एंड्राइड फ़ोन में download कर सकते है | इससे ये फायदा होगा जब भी आप Whatsapp open करोगे तो आपका wi-fi और मोबाइल डाटा आटोमेटिक बंद हो जायेगा और जैसे ही whatsapp से बाहर आओगे फिर से आपका wi-fi और मोबाइल डाटा चालू जो जायेगा |


  • Group में कौन कर रहा है आपको ignore


जब आप किसी को मेसेज करते हो तो उसपे blue tick का निशान दिखाई देता है लेकिन अभी तक  whatsapp group में ये कांसेप्ट नहीं आया है | जिससे की पता नहीं चल पता की किसने आपके मेसेज को पढ़ लिया है, और किसने नहीं, बहुत से group में मेसेज पढ़ भी लेते है तो आपको ignore कर देते है उन सबको आप इस तरीके से पता लगा सकते है | आपके द्वारा भेजे गये group में  उस message को प्रेस करके रखे जब वो select हो जाये तो आपको एक बटन (i) इस तरह का दिखाई देगा इस पर click कर दीजिये, फिर आपको पता चल जायेगा की किस किस ने आपके मेसेज को पढ़ा है और किस किस ने नहीं ये तरीका बहुत कम लोगो को पता होगा |


  • Whatsapp की तस्वीरे को gallery में जाने से रोके 


Whatsapp पे आपको बहुत साड़े मेसेज आते होंगे कुछ अच्छे होते होंगे कुछ आपतिजनक भी होते है | इसमें आपके प्राइवेट फोटो और विडियो भी हो सकते है, जिसे आप नहीं चाहते की वो गैलरी में सेव हो | तो आप परेशान ना हो इसका भी तरीका है | सबसे पहले आप जहा whatsapp images या whatsapp video वाले फोल्डर बने होंगे उसमे एक .nomedia का एक file बनाए | इसके लिए आपको ES File Explorer की जरुरत पड़ेगी | अपने phone में इनस्टॉल ES file explorer को open करें फिर इसके उंदर जहाँ whatsapp images या whatsapp video नाम के फोल्डर में जाए, नीचे left side के new button पे क्लिक करें, फिर file सेलेक्ट करें और नई file बनाए जिसका नाम रख दे .nomedia इसके बाद whatsapp की तस्वीरे आपके gallery में सेव नहीं होगा |


  • Number बंद पर Whatsapp on 


आप अपना whatsapp नंबर किसी भी वक़्त बदल सकते है, इसके लिए आपको अपने फ़ोन में से डिलीट करने की जरुरत नहीं है, बस whatsapp के सेटिंग में जाए, फिर अकाउंट में जाए और अंतिम में चेंज नंबर में न्या नंबर डाल के वेरीफाई करें | whatsapp का नंबर सिर्फ डिस्प्ले नंबर होता है, whatsapp चलने के लिए आप switch off नंबर का भी इस्तेमाल कर सकते है | ये ट्रिक खास कर के लड़कियों के लिए बहुत ही काम की है | आप शुरू में जिस नंबर से whatsapp को verify करके उसके बाद उसे बंद कर दे, एक बार वेरिफिकेशन होने के बाद whatsapp ये नहीं देखता की नंबर चालू है या नहीं | इसके बाद आप किसी दुसरे नंबर से internet चलाये और whatsapp का जी भर के इस्तेमाल करें | लड़कियों के लिए इसलिए उपयोगी रहेगा की वो whatsapp पे chat तो करेंगी मगर कोई उन्हें कॉल करने की कोशिस करेगा तो swithch off आएगा क्युकी नंबर verify करके उसे बंद कर दे फिर दुसरे नंबर से whatsapp चलाए, हैं ना तरीका अच्छा |


  • जानिए आपना Whatsapp फ्रेंड 


अगर आप whatsapp आकड़ो की दिल्चस्बी रखते है, तो अपने एंड्राइड फ़ोन में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करें Whatstat | इसकी मदत से आप अपनी चैटिंग का पूरा हिसाब किताब देख सकते है | अपने टॉप फ्रेंड्स और टॉप ग्रुप्स का पता लगा सकते है | आप दिन भर में सबसे ज्यादा whatsapp पे किस वक़्त एक्टिव रहते है, कितना फीसदी मेसेज डिलीवरी होना बाकि है और भी बहुत कुछ |

आशा करता हूँ की आप सभी को ये पोस्ट पढ़ कर अच्छा लगा हो, अगर आपको ये पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करना ना भुले | 


                       

Saturday 10 November 2018

ट्रेन के लास्ट डब्बे पे 'X' क्यों लिखा होता है - puri jankari hindi me - Hindi Padhe

नमस्कार दोस्तों, एक बार फिर से आप सब के सामने एक बहुत ही रोचक बात लेकर आया हु, आशा करता हु आप सब को उसे जानने की जरुर जिज्ञासा होगी | जैसे की आपने topic में पढ़ा होगा ही 'ट्रेन के लास्ट डब्बे में 'X' क्यों लिखा होता है'?

 train ke last dabbe me 'X' kyu likha hota hai?


हम सभी ने कभी ना कभी train की सवारी जरुर किया होगा | लाखो लोग आये दिन रेल गाड़ी की सवारी करते है, लेकिन कभी आपने train के सबसे पिछले डिब्बे पे 'X' लिखा देखा है, जरुर देखा होगा लेकिन आपने इसे अनदेखा कर दिया होगा क्युकी आपको इसकी वजह पता नही होगी या फिर आपने कभी जानने की कोशिस नहीं की होगी | कोई नहीं मैं आपको इसके बारे में बताने जा रहा हु आखिर डिब्बे पे 'X' क्यों लिखा रहता है, तो आप सब से निवेदन है पोस्ट को आखिरी तक पढ़े |

Train के आखिरी डब्बे के पीछे 'X' इसलिए लिखा रहता है की इससे train के कर्मचारी (गार्ड) को पता चल सके की train का सारा डब्बा प्लेटफार्म से जा चूका है, अगर कर्मचारी (गार्ड) को 'X' दिखाई नहीं देता है तो इसका मतलब train का पूरा डिब्बा नहीं आया है, हो सकता है ब्लैक सैक्शन में चला गया हो |


दो रेलवे स्टेशन के बिच की दुरी को ब्लैक सैक्शन कहते है | फिर गार्ड तुरंत इसकी करवाई करते है की पूरा उसका लास्ट डिब्बा कहा है | जब तक लास्ट डब्बा दिखाई नहीं देता जिसपे 'X' लिखा होता तब तक स्टेशन मास्टर लाइन clear का सिग्नल नहीं देता है | 


एक और बात दिन में गार्ड 'X' देख कर ये अनुमान लगते है की train का सारा डब्बा जा चूका है परन्तु रात के समय में 'X' देख कर नहीं 'X' के साथ लास्ट डब्बे पे एक 'Red Light' का सिग्नल भी होता है जिसे देख कर गार्ड को पता चल जाता है की train का सारा डब्बा जा चूका है | 

दिन में गार्ड दो तरीको से पता करते है की डब्बा सारा जा चूका है या नहीं एक तो 'X' देख कर दूसरा LV का बोर्ड देख कर ये भी गाड़ी के लास्ट डब्बे पे लगा होता है |LV का मतलब होता है last vehicle यानी गाड़ी का लास्ट डब्बा | अब तो आप को समझ में आ ही गया होगा की train के लास्ट डब्बे में 'X' क्यों लिखा रहता है |

आशा करता हूँ की आप सभी को ये पोस्ट पसंद आया होगा, आप सभी से निवेदन है की इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ share करें जिससे की उन्हें भी ये महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके |