Wednesday 23 May 2018

Youtube Video को 30 seceond में इन आसन तरीको से PC या Smart Phone में download कर सकते है|

नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपको Youtube से video महज ही कुछ सेकंड में download करने का सबसे आसान तरीके के बारे में बताऊंगा | आज हर कोई चाहता है Mobile का डाटा खत्म होने के बाद भी video देखने को मिले | कभी कभी ऐसा होता है ख़राब नेटवर्क होने के कारण हम ऑनलाइन video नहीं देख पाते | तो क्यों ना हम video को पहले से download करके रख ले | अगर हम Youtube video डाउनलोड Google पे search करते है तो सैकड़ों आप्शन आते है, लेकिन जब डाउनलोड करते है तो काफी समय बर्बाद होता है, कभी कभी तो video डाउनलोड भी नहीं होता है | इन्ही सब परेशानी से बचने के लिए मैं आपको ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे की आप अपनी मन पसंद video को डाउनलोड भी कर सकते है, और आपका समय भी बर्बाद ना हो | निचे step by step बताया गया है आप इसे follow कर सकते है |

सबसे पहले आप Google में youtube लिख कर search करे, जब youtube पेज खुल जाये तो search बॉक्स में आपको जो भी video डाउनलोड करना है उसका नाम type करे जैसे की कुछ इस तरह |
मैं आपको समझाने के लिए नमूने दिखा देता हूँ|






अब दोस्तों ध्यान से देखना जैसा की मैंने लिखा है buzz song dance उससे related जो video खुली है उसके url को देखना है, वहां https://youtube.com/watch?v=dUaCEs3HfdI ऐसा url show हो रहा है | आप चाहे तो अपने मनपसंद की video को भी search कर सकते है, ये मैंने समझाने के लिए बताया है|
अब आपको क्या करना है जो url है https:// के बाद www. को edit करके वहां सिर्फ ss type करना हैं, और उसके बाद enter मार देना हैं |

Enter मरते ही कुछ इस type का पेज खुलेगा आपके सामने, अब आपको जहाँ डाउनलोड लिखा हुआ दिख रहा हैं, वहा click करना हैं video आपकी डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा | आप चाहे तो vidoe की clarity ठीक कर सकते है अपने अनुसार इसके लिए आपको download के साइड में जो arrow का निशान दिखाई दे रहा हैं उसमे जा कर select कर सकते हैं | 

इस तरह आप बहुत ही कम समय में अपने मन पसंद video को डाउनलोड कर सकते है, बिना किसी सॉफ्टवेर के इस्तेमाल किये हुये | एक बात और youtube से आप वही video डाउनलोड कर सकते है जो की youtube पे उपलब्ध हो, आप चाहे तो song, movie, episode कुछ भी डाउनलोड कर सकते है, तो देर किस बात की आप भी इस तरीके को आजमाये और deta खत्म होने के बाद भी video का लुफ्त उठाये |

आशा करता हूँ की आपको मेरा ये पोस्ट अच्छा लगा होगा, अगर पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ भी इसे share करें | कोई परेशानी आये तो comment कर के पूछ सकते हैं |

Wednesday 9 May 2018

दीपा मलिक का संघर्ष | जीवन परिचय






आज मैं ऐसे शख्सियत के बारे में बात करने जा रहा हूँ जो लकवा ग्रस्त हो कर भी अपने देश का नाम रोशन किया. जी हा दोस्तों उस महान शख्सियत का नाम Deepa Malik है. Deepa Malik एक भारतीय तैराक के साथ Biker और Athletic हैं. Deepa पहली भारतीय महिला है जिन्होंने Paralympic Games में Silver Medal जीतकर अपने देश का नाम गौरव किया. उन्होंने उप-शून्य तापमान में 8-दिन में 1700 किलोमीटर की यात्रा पूरी की है. यह यात्रा हिमालय, लेह, शिमला, जम्मू जैसे कठिन रास्तो से होकर पूरी की थी.



Deepa के पिता का नाम कर्नल B K Nagpal था, उनके पति का नाम कर्नल बिक्रम सिंह है. इनकी दो बेटिया है देविका और अंबिका.


Deepa एक महान इन्सान है जो आजकल बहुत कम ही देखने को मिलते है, अगर वो साधरण इन्सान होती तो शायद आज हम उनके बारे में बातें नहीं करते है. Deepa कम आयु में लकवा जैसे खतरनाक बीमारी से ग्रस्त हो गई. इसके बावजूद उन्होंने अपने आत्मविश्वास को डगमगाने नहीं दिया. दो बेटियों की माँ होने के बावजूद उन्होंने हर कठिन परस्थितियों को सफलता में बदलने की ताकत रखती हैं. इनकी परेशानिया यही ख़तम नहीं हुई, इनके जीवन में एक ऐसा मोड़ आया, जब 1999 में रीढ़ की हड्डी में ट्यूमर की शिकायत हो गई. उस समय Deepa के पति बिक्रम देश के लिए कारगिल का युद्ध लड़ रहे थे, दूसरी तरफ Deepa ट्यूमर से अपने जिंदगी की लड़ाई लड़ रही थी. कहते है हार ना मानने वालो की कभी हार नहीं होती ठीक उसी तरह Deepa के साथ हुआ उन्होंने हार नहीं मानी और दोनों लड़ाइयाँ जीत ली. उनके पति ने कारगिल युद्ध जीता और गीता का ट्यूमर सफल रहा हालाँकि इसमें उनको 183 टांके लगे, इसके बाद Deepa ने कभी मुड़कर कभी पीछे नहीं देखा.



Deepa का परिवार अहमद नगर में रहते है और वही रेस्तरा चलाते है. वह हिमालय मोटरस्पोर्ट्स एसोसिएशन के साथ जुड़कर विकलांग लोगो के लिए प्रेरणा का कम करती है. वैसे तो Deepa हर खेलो में हिस्सा लिया करती है. उनकी साहसी का एक और कारनामा देखने को मिला जब उन्होंने यमुना नदी में बेहतरीन तैराकी करके सबको आश्चर्यचकित कर दिया. इसी से पता चलता है इन्सान जो ठान ले वो बिलकुल कर सकता है जैसे की Deepa ने किया.



Deepa एक पहली विकलांग महिला है जिनको संशोधित वाहन रैली के लिए licence मिला था. Deepa 2009 एवं 2010 में सबसे कठिन रैली "रेड डे हिमाचल" में हिस्सा लेकर एक अच्छी ड्राईवर के रूप में उभर कर दुनिया के सामने आई, Deepa का परियोगिता में हिस्सा लेने का सिर्फ एक ही मकसद था वो बताना चाहती थी उन विकलांग लोगो को जो दुसरे पे आशिर्त है उनके उंदर एक जोश दिखाना चाहती थी को वो हर कम कर सकते है जो एक सामान्य इन्सान कर सकता हैं.





दीपा मालिक का International Participation & Medals.



  • पैरालाम्पिक खेल 2016 में रजत पदक पहली बार किसी भारतीय महिला को ये मेडल दिया गया.
  • आईपीसी एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप, दोहा 2015 शॉट पुट में पाचवां स्थान.
  • आईपीसी ओशिनिया एशियाई चैम्पियनशिप,  दुबई मार्च 2016, 1 Gold, 1 Silver madal मिला.
  • आईपीसी चीन ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप बीजिंग में Gold Madal 
  • जर्मन ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिर्फ वो अकेली महिला थी, जिन्होंने हिस्सा लिया था.
  • पहला मलेशियाई ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप अप्रैल 2012 - दो स्वर्ण पदक जीते 
  • आईडब्ल्यूएएस वर्ल्ड गेम्स शारजाह दिसम्बर 2011 - दो कांस्य पदक जीतकर न्या रिकॉर्ड बनाया 
  • योग्य बी स्तर - बीजिंग ओलंपिक 2008 जेवेलिन फ्रो एफ 53 - श्री कपिल देव द्वारा सम्मानित
  • राष्ट्रीय और राज्य स्तर के पदक: 51 स्वर्ण, 5 रजत, 2 कांस्य
  • अंतर्राष्ट्रीय पदक- 18

पुरस्कार और मान्यता



  • राष्ट्रपति भूमिका मॉडल पुरस्कार (2014)
  • अर्जुन पुरस्कार (2012)
  • महाराष्ट्र छत्रपति पुरस्कार (खेल) (200 9 -10)
  • हरियाणा करमभूमी पुरस्कार (2008)
  • स्वावलंबन पुरुसुकर महाराष्ट्र (2006)
  • पद्मश्री पुरस्कार (2017)



अन्य पुरस्कार



  • लिम्का People of the year - 2014
  • iCONGO कर्मवीर पुरस्कार - 2014
  • अमेज़िंग इंडियन अवॉर्ड्स टाइम्स - 2013
  • कैविंकर राष्ट्रीय योग्यता पुरुस्कार  - 2013
  • करमवीर चक्र पुरस्कार - 2013

Saturday 5 May 2018

Internet क्या होता है और ये काम कैसे करता है?

kya hota hai


आज हम जानेंगे इंटरनेट के बारे में दोस्तों आज Internet का इस्तेमाल तक़रीबन हर वर्ग के लोग करते है. इंटरनेट को लेकर मन में तरह तरह के सवाल होते है की आखिर  Internet होता क्या है ये काम कैसे करता है?  hindipadhe.blogspot.in में आपको इससे जुडी सारी जानकारी बताई जा रही है.

What is Internet (इंटरनेट क्या होता है?)


Internet TCP / IP Protocol के द्वारा दो Computer के बिच के सम्बन्ध को जोड़े रखता है उसे  Internet कहते है. Internet एक Software होता है जिसका उपयोग किसी भी जानकारी (सूचना) के आदान प्रदान और Network की सुरक्षा के लिए होता है.

Internet एक Network की तरह कम करता है जिसकी मदत से किसी भी Company के Computer को एक दुसरे के साथ जोड़ा जा सकता है.


Internet Computer संचार से जुड़ा होता है, इसीलिए बिना Hard drive, Pen drive की मदत लिए बगैर हम अपने सूचनाओ का आदान प्रदान कर सकते है.

Internet Services

Internet  हमे बहुत तरह के Service उपलब्ध करता है इनमे दो मुख्य है:-

Word wide web
Communications

सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली world wide web होता है जिसमे Google Chrome, Opera, Mozilla Firefox, Internet Explorer ये सरे Hypertext Protocol से आपस में जुड़े रहते है जिसकी वजह से हम Internet पे जानकारिय देखते है.

Communications (Email) जिसे संचार सेवा भी कहते है इससे हम बहुत सारा डेटा ट्रान्सफर करते है बहुत ही आसानी से.

Internet User

पहले Internet के बारे में ज्यादा किसी को जानकारी नहीं थी तो इसके Users भी बहुत कम थे, आने वाले दिनों में internet सर चढ़ कर बोला जिस से की 2000 से 2009 के बिच पूरी दुनिया में Internet का इस्तेमाल करने वालो की संख्या 394 मिलियन से बढ़ के 1.858 बिलियन हो गया. ये सिलसिला यही नहीं रुका आज पूरी दुनिया में 22% लोग internet का इस्तेमाल करते है अब Internet के use करने में गाँव भी पीछे नहीं रहा. आज पूरी दुनिया में internet का इस्तेमाल करने में India दुसरे नंबर पे है.  यहा 33% Indian Internet users है.

Internet का उपयोग


  • एक जगह से दूसरी जगह आसानी से बात कर सकते है
  • Online दोस्ती कर सकते है Social Media sites से
  • heavy से heavy file को तुरंत transfer कर सकते है
  • घर बैठे खरीदारी कर सकते है
  • Latest News देख सकते है

Internet के लाभ और नुकसान

दोस्तों किसी भी चीज का अविष्कार होता है तो उसके लाभ होते है और हानी भी होती है. Internet का बहुत फायदा है हमारी जिंदगी में  जैसे की Online net banking, Electricity bill, Mobile recharge, Watch Movie, Game, shopping, ये सारे काम हम Internet से घर बैठे कर सकते है. वही इसकी कुछ हानिया भी है जब से Internet आया लोगो में अपने काम को लेकर आलशिपन आया अब हम मेहनत करने से मन चुराते है, इससे हमारी यादाशत भी कमजोर होने लगी कुछ भी कम होता है खुद करने के बजाये हम इसपर आशिर्त हो जाते है. इसके ज्यादा इस्तेमाल से आँखों की रौशनी भी कम हो जाती है इसके ज्यादा इस्तेमाल से Hackers आपके Personal जानकारी भी चुरा सकते है जो आपके लिए हानिकारक हो सकता है. कहने का मतलब ये है कोई भी काम अगर Limit में होता है तो सब ठीक होता है नहीं तो जो चीज आपको फायदा दे रहा है वही नुकसान भी दे सकता है.